कौशाम्बी । थाना कोखराज के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भरवारी में डॉक्टर राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 16 गौरा भरवारी में पीपल पेड़ के नीचे दुर्गा पंडाल में माता की प्रतिमा स्थापित होने जा रही थी। अचानक दुर्गा पंडाल के पीछे पीपल की डाल फट गई वहां पर बच्चों संग खेल रहे।
बच्चे दब गए ,जिसमें एक बच्चे वीकाशकुमार लगभग (12)वर्ष पुत्र मुन्ना की मौत हो।गई शेष बच्चे गंभीर आनन फानन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया।