कुरुक्षेत्र ।आज (मंगलवार) सुबह दिल्ली-अमृतसर ट्रैक पर एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। दरअसल कालका-हावड़ा एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी.हादसा तड़के तीन बजे हुआ। घटना कुरुक्षेत्र के पास डाेडा खेड़ी में हुआ। हादसे में आठ यात्री घायल हाे गए और इनमें तीन महिलाएं व तीन बच्चे हैं। घटना से हड़कंप मच गया। घायल यात्रियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ट्रेन कालका से हावड़ा जा रही थी। आग लगने का तुरंत पता लगने से बड़ा हादसा टला। यात्रियों का कहना है कि यदि इसमें देर हो जाती तो कालका हावड़ा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बन सकती है। हादसे के कारण कई घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार प्रातः 4 बजे के करीब जब कालका-हावड़ा एक्सप्रेस धीरपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो उसकी SLR बोगी में शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इसके बाद रेलवे कर्मियों ने आग पर काबू पाया और शाॅर्ट सर्किट के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. फिलहाल घटना के बाद से ही इस ट्रैक को बंद कर दिया गया है. इसी कारण करनाल से पंजाब और पंजाब से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों की आवाजाही रूक गई है.