तस्वीर किसी को भी रूला देंगी, झकझोर देगी, दहला देगी, विचलित कर देगी !
बेहतर जिंदगी की जद्दोजहद में फिर एक मासूम बच्ची अपने पिता के साथ शरणार्थी मुद्दे की भेंट चढ़ गई। बाप और बेटी का शव रियो ग्रेंड नदी किनारे पड़ा था। बाप का शव औंधें मुंह पड़ा है और उसकी टीशर्ट में 23 महीने की मासूम बेटी वलेरिया पड़ी है बेटी का सिर बाप की टी-शर्ट में है। जिसका एक हाथ बाप के कंधे पर लिपटा है। इस तस्वीर ने दुनिया को हिला दिया है। ये तेजी से वायरल हो रही है।
इस तस्वीर ने प्रवासियों और शरणार्थियों की समस्या पर दुनियाभर में बहस छेड़ दी है। वायरल हो रही है, शरणार्थियों का मुद्दा उतनी ही तेजी से गरम हो रहा है। ये बाप अपनी बेटी को गोद में लिए अमेरिका में शरण लेने के लिए रियो ग्रैंड नदी पार करने की कोशिश कर रहा था और बाप बेटी दोनों डूब गए।

ये तस्वीर है मेक्सिको के 25 साल के ऑस्कर अल्बर्टो मार्टिनेज रेमिरेज और उसकी महज 23 महीने की बेटी वलेरिया की। रैमिरेज मासूम वेलेरिया को पीठ पर लादकर नदी पार करने की कोशिश कर रहा था ताकि अमेरिका के टेक्सास शहर तक पहुंच कर वहां अपनी बेटी को अच्छा भविष्य और बेहतर जीवन जीने का मौका दे सके। लेकिन पिता का ये सपना ही रह गया और रेमिरेज बेटी समेत नदी में डूब गया। तस्वीर देखिए, पिता अपनी टी-शर्ट में अपने जिगर के टुकड़े को छुपा लिया था। लेकिन उसे मौत से नहीं छिपा पाया, खुद भी नहीं छिप पाया। तस्वीर हिला देने वाली है लेकिन सोचिए, उस मां, उस पत्नी पर क्या गुजरी होगी जिसने अपने सामने इस मंजर को देखा था।
रेमिरेज के साथ उसकी पत्नी भी थी लेकिन जब नदी का पुल बंद दिखा तो वो बीच से ही लौट गई। ये पुल शरणार्थियो को रोकने के लिए ही बंद किया गया था। रेमिरेज पुल बंद देखकर लौटा नहीं और दूसरे लंबे रास्ते से नदी पार करने की कोशिश करने लगा लेकिन आखिरकार बेटी को कंधे पर लिए लिए डूब गया।
रियो नदी के किनारे जब इन दोनों के औंधे पड़े शव की तस्वीरें मीडिया में आई तो लोग दहल गए। तस्वीर इतनी मार्मिक है कि कोई भी रो पड़े। मासूम बच्ची बाप की टीशर्ट में ही दबी है और उसका छोटा सा हाथ बाप के कंधे को जकड़े है। शायद रेमिरेज ने नदी पार करते वक्त बच्ची को पीठ पर लादा होगा तो उसे टीशर्ट के भीतर से लादा होगा। मासूम बच्ची ने बाप के कंधे को ये सोच कर पकड़ा होगा कि पापा कुछ नहीं होने देंगे। आखिर बाप अपनी संतान को कुछ होने देगा क्या,नन्ही मासूम को नहीं पता था कि जिस पानी से वो खेल रही है, वही उसकी और उसके बाप की जान ले लेगा।
दर्दनाक तस्वीरें जिन्होंने दुनिया को रुला दिया

एलन कुर्दी के बाद आई एक और तस्वीर ने दुनिया को हिला दिया है। यह तस्वीर सोमवार 24 जून, 2019 को सामने आई। तस्वीर सल्वाडोर के निवासी 25 वर्षीय ऑस्कर आलबर्टो मार्टिनेज रामिरेज और उनकी 2 साल की बेटी वालेरिया की है। दोनों अमेरिका पहुंचने की कोशिश में मेक्सिको के तमौलिपस राज्य की रियो ग्रांडे नदी में डूब गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.