थाना जायस पुलिस द्वारा चोरी के छोटी बडी 52 अदद लोहे की पानी वाली पाइपें, 16 अदद साकिट लगी पानी खोलने व बन्द करने के लिए चकरी व 38 साकिट लगी हुई पाइप के साथ 03 चोर गिरफ्तार।
अमेठी।। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अमेठी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान का क्रम में आज को प्रभारी निरीक्षक जायस देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन क्षेत्र में मौजूद थे। मुखबिर ने सूचना दिया कि दिनांक 10/11.8.2019 की रात मे नरैली पुल के पास काशीराम कालोनी मे चोरी हुआ सामान को लेकर तीन व्यक्ति त्रिपुला तिराहा मोहनगंज रोड पर खड़े है । इस सूचना पर मय हमराह टीम द्वारा अभि0गण को मय छोटी बडी 52 अदद लोहे की पानी वाली पाइपें व 16 अदद साकिट लगी पानी खोलने व बन्द करने के लिए चकरी व 38 साकिट लगी हुई पाइप के साथ गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछने पर दिनांक 10/11.08.2019 को नरैली पुल के पास काशीराम कालोनी में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता*–
1.तौहीद पुत्र मो0 रफीक
2.मुनौवर पुत्र मो0 रफीक
3.लवकुश पुत्र विक्रम मौर्या नि0गण शेखाना थाना जायस जनपद अमेठी।
*बरामदगी-*
छोटी बडी 52 अदद लोहे की पानी वाली पाइपें, 16 अदद साकिट लगी पानी खोलने व बन्द करने के लिए चकरी व 38 साकिट लगी हुई पाइप ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-*
मु0अ0सं0 163/19 धारा 379/411 भादवि थाना जायस जनपद अमेठी।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
1.रमाकान्त प्रसाद प्रभारी निरीक्षक जायस जनपद अमेठी।
2.उ0नि0 गुलाब चन्द्र पाल चौकी प्रभारी सैदाना जायस अमेठी
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.