रेपिस्टों की सजा को लेकर डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति मालीवाल जंतर-मंतर पर करेंगी भूख हड़ताल
नई दिल्ली। स्वाति ने ट्वीट किया कि अब बहुत हो गया। छह साल की बेटी और महिला डॉक्टर की चीखें मुझे 2 मिनट बैठने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि रेप के दोषियों को छह महीने के भीतर फांसी पर लटकाने का कानून लाया जाए। हैदराबाद में पशु चिकित्सक महिला डॉक्टर से साथ हुए बलात्कार और फिर हत्या मामले पर दिल्ली महिला आयोग (Women’s Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपनी नाराजगी जाहिर की हैं।
स्वाति ने ट्वीट कर कहा है कि वह कल सुबह 10 बजे अनशन पर बैठेंगी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वह अनशन से तब तक नहीं उठेंगी जब तक केंद्र सरकार से उन्हें इस बात का आश्वासन नहीं मिल जाता कि बलात्कारियों को 6 महीने के भीतर ही मौत की सजा दी जाएगी। साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस की जवाबदेही तय करने की भी जरूरत हैं।
बहुत हो गया! नन्ही 6 साल की बेटी & प्रियंका रेडी की चीख़ें मुझे 2 मिनट बैठने नही दे रही।
रेपिस्ट को हर हाल में 6 महीने में फाँसी हो -इस क़ानून को लागू करवाने के लिए मैं कल से जंतर मंतर पे आमरण अनशन पे बैठ रही हूँ।
तब तक अनशन करूँगी जब तक महिलायों को सुरक्षा की गैरंटी न मिलती!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 2, 2019
गौरतलब है कि हैदराबाद में लेडी डॉक्टर से गैंगरेप कर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस दौरान महिला डॉक्टर का शव को जलाया भी गया था. इस बात देशभर में रोष का माहौल है साथ ही आज राज्यसभा और लोकसभा में भी इस बात की चर्चा जोरों पर थी। तेलंगाना में महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
हैदराबाद में वेटरनरी लेडी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या को लेकर लोग गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। देश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने आरोपियों को भीड़ को सौंप देने की बात कही। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की बात कही है।
You must log in to post a comment.