लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) शहर के वुहाड़ी में झाड़ू देकर रोजी कमाने वाली एमए पास एक महिला को सरकारी नौकरी मिल गई। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने कहा कि ‘तालीम याफ्ता बेटी के हाथ में झाड़ू देखकर दिल खून के आंसू रो दिया।’
‘उर्दू एआरवाई न्यूज’ की खबर के हवाले से कहा गया है कि महिला को जूनियर क्लर्क की नौकरी दी गई है। वह अपने छोटे भाई-बहनों के पेट की खातिर 100 रुपये मजदूरी में अनाज की मंडी में झाडू लगाने जाती थी। पंजाब के सीएम ने वुहाड़ी में झाड़ू देकर गुजारा करने वाली महिला की खबर का नोटिस लिया और उनकी हिदायत पर महिला को सरकारी नौकरी दे दी गई।
डीपीएस वुहाड़ी में महिला को ऑफिस जॉब के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया गया है. वहीं पंजाब के सीएम ने कहा कि ‘महविश जैसी होनहार बेटियां राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य हैं। एक शिक्षित बेटी को पुरानी व्यवस्था के तहत सड़क पर आने को मजबूर होना पड़ा। पहले के शासकों ने एक पुरानी व्यवस्था देकर लोगों पर अत्याचार किया. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार इस व्यवस्था को बदल रही है। हम एक ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं, जहां शिक्षित बेटियां सम्मान के साथ रोजी कमा सकें।’