पश्चिमी अफ्रीकी देश : माली में अल कायदा से जुड़े संगठन ने ली फ्रांसीसी सैनिकों की हत्या की जिम्मेदारी
मास्को, पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में फ्रांस के तीन सैनिकों की हत्या की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जामा नुसरत उल इस्लाम वा अल मुस्लीमीन (जेएनआइएम) ने ली है। जेएनआइएम आतंकवादी संगठन अल कायदा से संबंद्ध है।
और पढ़ें

बता दें कि माली में फ्रांस के तीन सैनिकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी माली में सक्रिय जेएनआइएम आतंकवादी संगठन ने लिया है।