रिपोर्ट कौशल श्रीवास्तव
मुसाफिरखाना अमेठी। कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना के अढ़नपुर गांव में रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी बीज बचाओ करने आई पत्नी इंद्रावती व मासूम बच्चे को हमलावरों ने घायल कर दिया जिसमें एक की हालत गंभीर है।
घटना रविवार की दोपहर 2:00 बजे की है आलनपुर निवासी मृतक सुरेंद्र पांडे पुत्र रामेश्वर 40 वर्ष भर के सामने अपनी आल्टो कार साफ कर रहे थे इसी बीच गांव का ही एक युवक बाइक से स्पीड में तेजी से निकल रहा था के मृतक ने सिर्फ इतना कहा कि गाड़ी धीरे चलाओ बच्चे हैं यह बात बाइक सवार को नागवार गुजरी घर पहुंचा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के साथ लाठी-डंडों से लैस हाथ में असला लहराते हुए मृतक के दरवाजे पहुंच कर कार साफ कर रहे मृतक को गोली मार दी गोली की आवाज सुनकर पत्नी दौड़ी तो हमलावरों ने मृतक के पत्नी इंद्रावती पर टूट पड़े।
मां को पिटता देख बच्चे आराध्य अमन व सतेंद्र बचाव करने दौड़े तो हमलावरों ने इन सबको मारा पीटा और देर तक तांडव मचाने के बाद हमलावर भाग गए अस्पताल पहुंचते-पहुंचते सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया घटना से अभनपुर गांव में दहशत व्याप्त है इस संबंध में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है घायलों में सत्येंद्र को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है।
गांव में दहशत नहीं था कानून का भ्रम
ग्रामीणों के मुताबिक घटना की वजह से रोका टोकी नहीं बल्कि पूर्व से चली आ रही जमीनी रंजिश भी कारण बनी हमलावर बेखौफ थे इनके प्रभावशाली होने का भ्रम ग्रामीणों में ऐसा था कि कोई बीच-बचाव करने का साहस नहीं कर सका ।