AAP ने UP पंचायत चुनाव में अपने 40 विधायकों की फौज मैदान में उतारी, सीएम योगी की बढ़ायी मुसीबत !
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए अब तो आम आदमी पार्टी ने यूपी के मैदान में अपने 40 विधायकों की फौज भी उतार दी है। AAP ने अपने जिन 35 से 40 विधायकों को यूपी के मैदान में उतारा है, वो सभी विधायक या तो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं या फिर दिल्ली में यूपी वालों की राजनीति करते हैं। यानी ऐसे विधायकों को चुना गया है, जिसे यूपी के बारे में जानकारी हो।
इन विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से संपर्क बढ़ाएं। फिलहाल इन विधायकों का फोकस विधानसभा चुनाव पर नहीं बल्कि पंचायत चुनाव पर है। इसके अलावा पार्टी ये भी प्लान बना रही है कि होली के बाद यूपी में एक बड़ी रैली निकाली जाए, जिसमें पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल चुनावी बिगुल फूंकेंगे।
बीते महीने अरविंद केजरीवाल ने यूपी में विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान करने के दौरान कहा था कि यूपी की जनता पुरानी राजनीति से त्रस्त हो गई है और आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होगी। यूपी ने अबतक गंदी राजनीति देखी है, ऐसे में अब उसे नया मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में यूपी के काफी लोग रहते हैं और यूपी में भी दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए।
बीते साल आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी साल 2022 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ऐसा लग रहा है कि पार्टी सच में यूपी में अपनी राजनीति को लेकर सीरियस है। क्योंकि सीएम की इस घोषणा के बाद अब आप अपने ‘मिशन 2022’ में जुट गई है।
इसे लेकर आप पार्टी के बड़े-बड़े नेता लगातार यूपी का दौर कर रहे हैं।पंचायत चुनाव को लेकर अब ये विधायक पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं। पार्टी इस साल मार्च में होने जा रहे पंचायत चुनावों में जिला पंचायत के लिए अपने कैंडिडेट्स खड़े करने जा रही है। ऐसे में ये विधायक, ऐसे उम्मीदवार को खोजेंगे, जो पार्टी को जीत दिला सके। साथ ही उनकी जीत के लिए अपना भी पूरा दम लगाएंगे।
बता दें कि नरेश यादव, अखिलेश पति त्रिपाठी, सोमनाथ भारती और अजेश यादव यूपी में अहम रोल निभाने वाले हैं। एक बार पंचायत चुनाव खत्म हो जाएगा, उसके बाद आप का अगला टारगेट होगा यूपी विधासभा चुनाव, जो कि अगले साल होगा।