दिल्ली और एनसीआर में सर्दी का कहर जारी है, ऊपर से कोहरे की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, जिसकी वजह से हर रोज वाहनों के टकराने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा घटना ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे की है. गौतम बुद्ध नगर जिले से गुजरने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार के दिन दर्जन भर वाहन टकरा गए. सर्दी के चलते एक्सप्रेस-वे पर बहुत अधिक घना कोहरा हो रहा है जिसके करीब दर्जन भर वाहन आपस में टकरा गए.
ये गाड़ियां ग्रेटर नोएडा से पलवल की तरफ जा रही थीं तभी एक वाहन के टकराने से बाकी वाहन भी एक दूसरे से टकराते चले गए. ये घटना दादरी थाना क्षेत्र के पास से गुजरने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे दिल्ली में पारा तेजी से गिर रहा है, दिल्ली-एनसीआर के भी कई इलाकों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा, कोहरे के कारण यातायात न केवल प्रभावित हो रहा है बल्कि हर रोज वाहनों के टकराने की भी खबरें भी सामने आ रही हैं.