एंकर वीओ – हादसों के शहर कानपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार कई की मौत बनकर गुजर गई,,, लेकिन इस बार हुई दुर्घटना में किसी इंसानी शरीर का नुकसान तो नही हुआ पर मारने वाली मछलियां भी जीव थी,,,
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब छतरपुर से चले जमील खान अपने लोडर में मछलियां लेकर कानपुर को आ रहे थे,,, तभी हिरनी मोड़ पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी,,, और जैसे ही टक्कर लगी तो जमील अपने लोडर को संभाल न सके,,, जिसका खामियाजा चलता हुआ लोडर पलट गया,,, जिसकी याद करते हुए जमील बतातें हैं कि ऊपर वाले का रहमो कर्म था कि वह और उनका साथी क्लीनर इस दुर्घटना में बच गए,,, लेकिन लोडर में लदी एक भी मछली बच न सकी,,, सभी ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया,,, वहीं जमील यह भी बतातें हैं कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई थी,,, जब सामने से आ रहा तर्ज रफ्तार ट्रक का टायर पंचर हो गया था,,, जिसके चलते चालक अपने ट्रक की रफ्तार तेज होने के कारण संभाल न सका,,, और उनके लोडर को अपना शिकार बना डाला,,, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोडर को करें की सहायता से किनारे किया और म्रत मछलियों को पास के मैदान में दफना दिया गया,,,
बाईट – जमील, लोडर चालक