अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़ दो अपराधियों को 5 मोटरसाइकिल औरअवैध हथियारों के साथ किया गया गिरफ्तार
फतेहपुर के तहसील खागा के थाना धाता में आज सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें थाना धाता प्रभारी बीरेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशानुसार समस्त जनपद में चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम में अभियान के तहत आज सुबह 4:00 बजे दो शातिर वाहन चोरों को ग्राम सभा बमरौली के नवनिर्मित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर दोनों के पास 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद हुई जिनका नाम ओमप्रकाश उर्फ लंबरदार पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी ग्राम सुनारी धाता जनपद फतेहपुर दूसरे का नाम रामअंजोर पुत्र जगरूप प्रसाद निवासी कनकोट थाना राजापुर जनपद चित्रकूट इनके पास से 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
इसके संबंध में 6 बटे 2021,धारा 411, 413, 419 ,420 ,467 ,468, 471, वह धारा तीन बटे 25 आर्म एक्ट अभियोग के तहत पंजीकृत किया गया गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल नागेश कुमार सरोज, कांस्टेबल रामसूरत मौर्य, कांस्टेबल आशीष ,कांस्टेबल अजीत ,आदि के द्वारा इस अभियान को अंजाम दिया गया। जिनको पूरी कार्रवाई करने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ही एक अभियान चलाकर इसी तरह मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पता करने के बाद उनको गिरफ्तार किया और चालान किया इसी तरह अहमदपुर कुसुंभा के गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाई जाने के बाद कुएं में लाश मिली और इस गुत्थी को भी सुलझाया गया और गांव के ही दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मर्डर का खुलासा कर उनका भी चालान किया गया।
इस तरह से अक्सर चर्चा में रहने वाले धाता थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाता थाना क्षेत्र को अपराधियों के ऊपर कानूनी चाबुक चलाते हुए सुरक्षित और सुशासन की एक मिसाल बन चुके हैं।