अमेरिका एएनआइ। अमेरिका में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा तबाही हुई है। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर रणनीति बनाई है। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने शपथ ग्रहण से पहले कोरोना महामारी से राहत के लिए 1.9 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज का ऐलान किया है। बाइडन ने इस प्रस्ताव को ‘अमेरिकन रेस्क्यू प्लान’ नाम दिया है। इस राहत पैकेज के तहत कोरोना महामारी संकट से प्रभावित हुए अमेरिकी परिवारों और कारोबारियों को राहत देने की कोशिश की गई है।
इस राहत पैकेज के अंतर्गत जो बाइडन के 1.9 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज में अधिकतर अमेरिकियों को सीधे 1400 डॉलर (करीब 102,258 रुपए) की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा, बेरोजगारी भत्ता प्रति हफ्ते 300 डॉलर से बढ़ाकर प्रति हफ्ते 400 डॉलर कर दिया गया है। गौरतलब है कि जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 3.8 लाख अमेरिकी नागरिकों की जानें जा चुकी हैं। अमेरिका में प्रतिदिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही 2000 से ज्यादा लोगों की मौतें हर रोज हो रही हैं।