जब स्टाइल की बात होती है तो फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही का नाम सबसे पहले याद आता हैl नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैl उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैl

फोटो में नोरा फतेही को पोज करते हुए देखा जा सकता हैl उन्होंने हल्का मेकअप कर रखा हैl इसके अलावा उन्होंने अपना लुक ग्लैमरस रखा हैl उन्होंने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा हैl

नोरा फतेही फिल्मों में आइटम सांग करने से लेकर डांस रियलिटी शो की जज भी बन चुकी हैl नोरा फतेही नई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl उन्होंने एक लंबा सफर तय किया हैl उन्होंने अपनी शानदार डांसिंग मुव्स से सभी का ध्यान आकर्षित किया हैl

नोरा फतेही को श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D में भी देखा गया थाl नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैl इन्स्टाग्राम पर उनके दो करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैl हाल ही में उनके 20 मिलियन फैंस भी हुए पूरे हुए हैl इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई दिलचस्प फोटोस भी शेयर किए थेl

नोरा फतेही का अंदाज सभी को पसंद आता हैl नोरा फतेही ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया हैl नोरा फतेही कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाते नजर आनेवाली है। नोरा फतेही कई लोकप्रिय डांस नंबर्स जैसे दिलबर (सत्यमेव जयते), कमरिया (स्त्री) और ओ साकी साकी (बाटला हाउस) में कर चुकी हैं।

नोरा फतेही का अंदाज सभी को पसंद आता हैl नोरा फतेही ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया हैl नोरा फतेही कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाते नजर आनेवाली है। नोरा फतेही कई लोकप्रिय डांस नंबर्स जैसे दिलबर (सत्यमेव जयते), कमरिया (स्त्री) और ओ साकी साकी (बाटला हाउस) में कर चुकी हैं।