नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत शनिवार को हुई। टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1.91 लाख लोगों को टीका लगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 21,291 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के दोनों टीकों की सुरक्षा और प्रभावशीलता को लेकर आश्वस्त होने के बाद ही इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है, ऐसे में लोगों से दुष्प्रचार और अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत। बता दें कि भारत में सीरम की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है। कोवैक्सीन पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन है, वहीं ऑक्सफर्ड की वैक्सीन को सीरम भारत में कोविशील्ड के नाम से बना रहा है। आइए जानते हैं पहले दिन किस राज्य में कितने लोगों को टीका लगा और इससे जुड़ी तमाम चीजों के बार में।