बुन्देली यंग वॉरियर्स द्वारा रविवार को शीतलहर को देखते हुए गरीबो को कंबल वितरण किया कंबल वितरण रेलवे स्टेशन, बस स्टैप और संकट मोचन मंदिर आदि स्थानों पर किया गया था। कंबल पाकर कडकडाती ठंड से ठिठुर रही गरीबों के चेहरे खिल उठे।
संरक्षक जयराम सिंह ने कहा कि युवाओं की यह पहल सराहनीय है। सभी बुंदेली युवाओं को एकजुट होकर ऐसे सामाजिक कार्य करना चाहिए।
इस युवा संगठन ने यह निर्णय लिया है कि जो लोग वास्तव में गरीब है और जिन्हे शासन और प्रशासन से किसी तरह से मदद नहीं मिली। ऐसे लोगों की पहचान कर उनकी यथा संभव मदद की जाए।
अगले चरण में गरीबी और भुखमरी से जूझ रहे लोगों के लिए सप्ताह में एक दिन चयनित कर मुफ्त भोजन वितरण की योजना बनाई गई है। उपाध्यक्षा रचितनाथ अवस्थी और सचिव अनुराग शुक्ल ने युवाओं से मिलकर अपील की है ऐसे लोग जो वास्तव में गरीब है उनकी मदद करें।
इस मौके पर समाजसेवी जयराम सिंह, जय सिंह, ब्रह्मदत्त सिंह, रातेथ अवस्थी, अनुराग शुक्ल, आशीष गुप्ता, डा 0 मानवेन्द्र सिंह, डा 0 श्रीराम कुशवाहा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।