राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, आत्मा, नमामि गंगे की गर्वनिंग बोर्ड एवं दृष्टि योजनान्तर्गत केन्द्र पोषित सब मिशन आॅन सीड एण्ड प्लांटिंग मैटीरियल के घटक क्रिएशन आॅफ सीड इन्फ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटीज योजनान्तर्गत प्राप्त एफ0पी0ओ0 के प्रस्तावों के अनुमोदन हेतु बैठक का किया गया आयोजन
उन्नाव 19 जनवरी 2021 (सू0वि0) जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, आत्मा, नमामि गंगे की गर्वनिंग बोर्ड एवं दृष्टि योजनान्तर्गत केन्द्र पोषित सब मिशन आॅन सीड एण्ड प्लांटिंग मैटीरियल के घटक क्रिएशन आॅफ सीड इन्फ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटीज योजनान्तर्गत प्राप्त एफ0पी0ओ0 के प्रस्तावों के अनुमोदन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में गठित समिति के सदस्य/सचिव उप कृषि निदेशक ने अध्यक्ष महोदय को सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से अवगत कराया। उन्होने बताया कि आत्मा, एन0एफ0एस0एम0 योजना के भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मिले सामान्य बीज वितरण, प्रदर्शन के लक्ष्यों की पूर्ति कर ली गयी है। कृषि यंत्रांे के कार्ययोजना के अनुसार टोकन जारी कराकर वितरण किया जा रहा है।
जैविक खाद का कार्यक्रम भी गंगा के किनारे के 08 विकास खण्डों सहित कुल 15 विकास खण्डों में संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषकों को यूरिया, डी0ए0पी0, कीटनाशक आदि के स्थान पर गौमूत्र, गोबर से बनी बीजामृत, जीवामृत, घनजीवामृत जैविक खेती करने के लिये दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ भ्रमण कराकर भी प्रेरित किया जा रहा है। कृषकों को कृषक उत्पादक संघ बनाकर फार्म मशीनरी बैंक, प्रोसेसिंग प्लांट बनाये जाने की भी योजना है। 15 कृषक उत्पादक संघ 02 वर्ष पुराने है 07 कृषक उत्पादक संघ अनाज/बीज भण्डारण/प्रोसेसिंग प्लाण्ट की स्थापना के लिये उपयोगी है, जिसमें बाबा गोलादास बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 सफीपुर, उन्नाव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 सि0सिरोसी, औरास फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 औरास, अनमोल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 सफीपुर, शिवाजी अन्नदाता प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 बाॅगरमऊ, बिरादार्स बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 मियाॅगंज, माधव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 हसनगंज है।
इसमे से प्रस्ताव कृषि भवन स्वीकृति हेतु भेजे जा रहे है स्वीकृति प्राप्त होने पर रूपया 60 लाख प्रत्येक कृषक उत्पादक संघ को दिया जायेगा।
बैठक में डा0 राजेश कुमार प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी, डा0 नन्द किशोर उप कृषि निदेशक, श्री कुलदीप कुमार मिश्रा जिला कृषि अधिकारी, श्री विकास शुक्ला जिला कृषि रक्षा अधिकारी, श्री डी0के0 वर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी उन्नाव, श्री महेश कुमार श्रीवास्तव जिला उद्यान अधिकारी, उन्नाव, श्री संत लाल प्रसाद, अधिशाषी अभियंता नलकूप उन्नाव, श्री उपेन्द्र कुमार तिवारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत उन्नाव, श्री ए0के0 सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा, श्री पी0के0 आनन्द, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आॅफ इंडिया उन्नाव के साथ-साथ प्रगतिशील किसान एवं एफ0पी0ओ0 के निदेशक आदि उपस्थित थे।
जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।