पश्चिम बंगाल में सत्ता की लड़ाई दिलचस्प बनती जा रही है।तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थमने वाले शुवेंदु अधिकारी ने ऐलान किया है कि वो विधान सभा चुनाव में ममता बनर्जी को हराएंगे अन्यथा राजनीति छोड़ देंगे।अधिकारी ने यह ऐलान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस घोषणा के बाद किया,जिसमें उन्होंने नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी।अधिकारी ने कहा कि वो ममता बनर्जी को हर हाल में हराएंगे और यदि इसमें सफल नहीं हो पाते तो राजनीति छोड़ देंगे,बता दें कि नंदीग्राम को अधिकारी का गढ़ माना जाता है।
शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें नंदीग्राम की याद सिर्फ चुनाव के समय आती है,उन्होंने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री 15 दिसंबर, 2015 को नंदीग्राम गईं थीं और उम्मीदवार के रूप में मेरे नाम की घोषणा की थी। मैं पूछना चाहता हूं कि नंदीग्राम के लोगों के लिए आपने क्या किया है? जो लोग पीड़ित थे, आपने उनके लिए क्या किया? कक्षा 8 की किताब में सिंगूर का उल्लेख है लेकिन नंदीग्राम की सामूहिक हत्या का कोई उल्लेख नहीं है।