उपेन्द्र कुशवाहा
और पढ़ें
पडरौना,कुशीनगर : जिले के विकासखंड कप्तानगंज के गांव खभराभार में बुधवार को पांच मुर्गियां मर गईं। इस गांव में घर में पाली गई मुर्गियों के मरने का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने गांव पहुंचकर सैंपल लिया।
खभराभार गांव के अगली टोला निवासी ओमप्रकाश, पूर्णमासी, राजेश, राम नगीना, रमेश, मुखलाल आदि ने बताया कि उन लोगों ने अपने घरों में जो मुर्गियां पाल रखी हैं उनमें से कई मुर्गियों की पिछले पांच दिनों में मौत हो गई है।
बुधवार को भी पांच लोगों की मुर्गियों के मरने की खबर से लोग चिंतित हो गए। कुछ लोगों ने बर्ड फ्लू की आशंका जताते हुए पशुपालन विभाग को इसकी खबर दी। इसकी सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम गांव में पहुंची और मामले की जानकारी की। पशुपालन विभाग के लोगों ने बताया कि मुर्गियां ठंड की वजह से मर रही हैं।
टीम में पशुपालन विभाग के श्याम सुंदर, विनोद, निवर्तमान ग्राम प्रधान अवधेश साहनी, रामप्रवेश साहनी, सुनील साहनी, शेरू, भागी यादव आदि लोग मौजूद रहे।