कुशीनगर में छड़ सीमेंट समेत अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़ 73 पेटी शराब के साथ 2 लाख रुपए लुट फरार हो गए चोर
उपेन्द्र कुशवाहा
और पढ़ें
पडरौना,कुशीनगर। शुक्रवार की रात पडरौना-कसया मार्ग बेलवा मिश्र गांव दुर्गा चौक स्थित छड़ सीमेंट की दुकान के साथ बगल के अंग्रेजी की दुकान के सेट्टर में लगे ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा अंग्रेजी शराब की 73 पेटी समेत दुकान में रखे दो लाख रुपए लुट कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में अंग्रेजी शराब से जुड़े मैनेजर व बगल के दुकानदार ने कोतवाली पडरौना की पुलिस को तहरीर देकर लूट में शामिल चोरों की खुलासा की मांग की है।
कोतवाली पडरौना पुलिस को दिए गए तहरीर में बेलवा मित्र गांव निवासी जटाशंकर मिश्र ने जिक्र किया है कि.गांव के दुर्गा चौक पर छड़ सीमेंट की दुकान है. रोज की भांति दुकान बंद करके दुकान के 20 मीटर पीछे अपने बंगले में सोने चला चले गए.रात के करीब 11:30 बजे दुकान में तोड़फोड़ की आवाज सुनकर जगा तो देखा कि सफेद पीकप से 8-10 की संख्या में आए लड़के दुकान का शटर तोड़ रहे हैं। श्री मिश्र ने शोर-शराबा किया तो सभी लड़के पीकप पर सवार होकर कसया के तरफ फरार हो गए। उधर जटाशंकर मिश्रा अपने घरवालों को बुलाकर जब दुकान की तलाशी ली तो ताला टूटा हुआ मिला था दुकान के काउंटर में रखे गए दो लाख रुपए नहीं थे.जबकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिक्स भी निकाल ले गए थे।
उधर बगल के अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर चंद्रेश सिंह निवासी पडरौना ने भी अपने अंग्रेजी के दुकान का शटर तोड़ 73 पेटी शराब चोरी किए जाने को लेकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।