नई दिल्लीः आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की इन दिनों तबीयत खराब चल रही है। बीती रात उनकी तबीयत अधिक बिगड़ जाने के कारण उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली के एम्स में एयर एंबुलेंस से लाया गया। एयरपोर्ट से एंबुलेंस से उन्हें रात करीब 9:45 बजे एम्स लाया गया। उन्हें एम्स के कार्डियक सेंटर के आइसीयू में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, उनके फेफड़े में पानी भरने की भी बात सामने आ रही है। रिम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव को निमोनिया होने की पुष्टि भी की है। उनकी किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है।