उन्नाव । वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्थान द्वारा आज वीर सावरकर स्मृति द्वार एवम प्रतिमा अनावरण तथा लोक सेवक सम्मान समारोह का आयोजन कब्बा खेड़ा में दिव्या नन्द आश्रम के पास किया गया । जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासघ के मंत्री ओम पाल , हिन्दू जागरण मंच के सगठन मंत्री शिव कुमार , विभाग प्रचारक आलोक कुमार एम एल सी राज बहादुर सिंह चंदेल , विधायक सदर पंकज गुप्ता विधायक बांगरमऊ श्री कांत कटियार ने वीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण किया और कार्यक्रम को संबोधित किया ।इस मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष हरि शहाय मिश्रा मदन ने भी लोगो को संबोधित किया।इस मौके पर लोक सेवक सम्मान से पूर्व ब्लाक प्रमुख सफीपुर अशोक सिंह , हिन्दू जागरण मंच के विमल द्विवेदी , बी जे पी नेता अनुराग अवस्थी, अनिल शुक्ला , दिनेश गुप्ता , दिनेश तिवारी , अजय त्रिवेदी ,अधिवक्ता श्री कांत तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।वही आयोजक एस पी सिंह व डाक्टर एच सी तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया