उन्नाव। अवैध शराब के बिक्री, निष्कर्षण एवं परिवहन पर आबकारी और पुलिस की सँयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार। थाना मौरावां पुलिस के अभियान के दौरान थाना मौरावां क्षेत्र के अलग अलग स्थानो (पूरा रसूलपुर जाने वाली सडक मोड व लाला खेडा भट्टे के पास) से 02 अभियुक्तागणो को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । मु0अ0सं0 30/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम गंगा देवी पत्नी शिव दयाल नि0 पूरारसूलपुर थाना मौरावां, मु0अ0सं0 31/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम अंगाना पत्नी बुद्धी लाल नि0 लाला खेडा मजरा गुलरिहा थाना मौरावां, पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । वही अभियुक्तों के कब्जे से कुल 100 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 राजेन्द्र सिंह थाना मौरावां, उ0नि0 तमीजउद्दीन उ0नि0 राम विलास,का0 लल्लू राम सिंहका0 देवेन्द्र कुमार यादवम0का0 बीना वही आबकारी टीम में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक , हेड का0 राजीव चौधरी,हेड का0 राम प्रकाश दीक्षित , का0 संजीव गुप्ता शामिल रहे।