उन्नाव। 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बच्चों की देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबको रोमांचित करते हुए भावविभोर किया। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के मुख्य आतिथ्य और पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी की अध्यक्षता में कार्यक्रमो का शुभारंभ टैलेंट रिफॉर्मर एकेडेमी के कथक रॉकर्स ग्रुप द्वारा माँ सरस्वती शारदे गीत पर भाव नृत्य के साथ, डांस गुरु वैशाली शर्मा के निर्देशन में हुआ। पेट्रियाट इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज, कटरी पीपरखेड़ा प्राथमिक विद्यालय, कथक रॉकर्स टैलेंट रिफॉर्मर एकेडेमी के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पुलिस लाइन मैदान में पूरा माहौल देशभक्तिमय कर दिया। पुलिस परिवार से वैभव सिंह राजपूत ने मनमोहक प्रस्तुति दी। रंगारंग प्रस्तुतियों को देख सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल से उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी की जनपदीय काम्या कुलकर्णी और पल्लवी पांडेय ने मूल्यांकन कर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज को द्वितीय और कटरी पीपरखेड़ा प्राथमिक विद्यालय को तृतीय घोषित किया। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र और उपहार आदि भेंट कर और सभी प्रतिभागियों को उपहार भेंट कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रमो के प्रभारी महिला एस ओ इंद्रपाल सिंह और समन्वयक व संचालक डॉ मनीष सिंह सेंगर एवम डॉ आशीष श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक सुभाषचंद्र मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर दिनेश चंद्र मिश्रा आदि ने सभी को बधाइयाँ दीं। कार्यक्रमों के समन्वयन में आर0आई0 कार्यालय से अमर बहादुर सिंह, सूर्यभान त्रिवेदी, संजय यादव, अजय यादव, सपना यादव आदि का योगदान रहा।