पुरवा/ उन्नाव। शासन के आदेशानुसार मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पांसाखेडा में आयोजित किया गया। जिसमे विभिन्न प्रकार की बीमारी से पीड़ित रोगियों को एलोपैथी , होम्योपैथिक एवम आयुर्वेदिक औषधियां से इलाज़ देकर सरकार की मंशा को पूर्ण करने के लिए चिकित्सक अग्रसर रहे।![]()

और पढ़ें
इस स्वास्थ्य मेला में चिकित्सक डॉ विनीत प्रताप सिंह , डॉ दीपक , डॉ छवि , डॉ दिनेश , एवम ए एन एम , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
डॉ विनीत प्रताप सिंह ने बताया कि 73 मरीजों को आज देखा गया जिसमे कुछ बुखार , सर्दी , पेट दर्द एवम त्वचा रोग के मरीज़ थे।