और पढ़ें
उन्नाव। जनपद के फतेहपुर चौरासी थाने में मिशन शक्ति के तहत नवनिर्मित महिला हेल्पडेस्क व आगन्तुक कक्ष का उद्घाटन एसपी आनंद कुलकर्णी ने किया तथा महिला हेल्पडेस्क में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को थाने पर आने वाली महिला आगन्तुक पीड़िताओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ अटेंड करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। तत्पश्चात द्वारा थाना फतेहपुर चौरासी का संपूर्ण निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मालखाना, शास्त्रागार, थाना कार्यालाय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भेजनालय, बैरक व थाना परिसर आदि को चेक किया गया। अभिलेखों को जांच कर उनके उचित रखरखाव हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया।
