कृषि कानूनों (Agriculture Law) के विरोध में किसानों का आंदोलन (Farmer Protest) 2 फरवरी को 69वें दिन में प्रवेश कर गया है. किसान तीनों कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं. कांग्रेस आज इस मुद्दे को संसद में उठा सकती है. कांग्रेस ने लोकसभा राज्यसभा में नोटिस दिया है. उधर किसान संगठनों ने भी 6 फरवरी को देशभर में तीन घंटे के चक्का जाम का ऐलान कर दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि कानूनों को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर धरने पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सरकार के बातचीत के लिए शर्त रखी है कि जब तक सरकार गिरफ्तार किए गए किसानों को नहीं छोड़ती है, तब तक सरकार के साथ बातचीत नहीं की जाएगी.