उन्नाव ।
और पढ़ें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आधार कार्ड के अनुसार नाम और संख्या में संशोधन के लिये प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी 16 विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशानुसार किया गया। 

उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया कि आधार कार्ड के अनुसार 5445 कृषकों का नाम संशोधन होना था जिसमे से 677 कृषकों ने अपना संशोधन कराया। आधार कार्ड से नम्बर में संशोधन का कार्य 13690 कृषकों का होना था जिसमे से 220 कृषकों ने संशोधन कराया। ओपेन सोर्स से पंजीकृत 1572 किसानों में से 197 किसानों के अभिलेख जमा किये गये जिनका अप्रूवल किया गया। इसके अलावा अन्य कारणों से समाधान हेतु 1415 किसानों के आवेदन पत्र जमा किये गये। उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया कि दिनांक 01 से 03 फरवरी 2021 में आयोजित समाधान दिवस का सफल आयोजन किया गया एवं सामान्य कार्य दिवसों में भी अवशेष किसान संशोधन हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर बैंक पास बुक, आधार कार्ड, खतौनी की छाया प्रति मूल के साथ ले जाये और योजनान्तर्गत अपना यथावश्यक संशोधन करायें।
समाधान दिवस में कृषि विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया। उप कृषि निदेशक उन्नाव विकास खण्ड मियाॅगंज में एवं पशु चिकित्साधिकारी विकास खण्डों में उपस्थित रहे।