और पढ़ें
मौरावां/ उन्नाव
साधन सहकारी समिति हिलौली में दबंग सचिव के खिलाफ किसानों की शिकायत पर विभागीय तहसील प्रभारी पहुंचे।जिस पर करीब दो दर्जन से ज्यादा किसानों ने सचिव पर गंभीर आरोप लगाए।![]()

मालूम हो कि साधन सहकारी समिति हिलौली के पच्चीस वर्षों से कार्यरत सचिव नरेंद्र मिश्र की जनहित में तमाम शिकायते हुई थी ।जिसमे साधन सहकारी के तहसील प्रभारी संजय सिंह ने पहुकर गहन से जांच किए ।जिसमे जिसमे तमाम ग्रामीणों ने जांच अधिकारी के सामने अपनी बात रखी।जांच अधिकारी से बात करने पर बताया की पूरा मामला जानकारी ले ली।अकोहरी में इनकी सिकायते मिली है ।में जांच करके जिला विभागीय अधिकारी को भेज दूंगा।कार्यवाही होने तय है।