और पढ़ें
औरास /उन्नाव ।
जहां एक ओर भारत सरकार स्वच्छता को लेकर हर तरह से प्रयासरत है वहीं दूसरी ओर आदर्श नगर पंचायत औरास की गलियां एवं नालियों नालियों में गंदगी और सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न है। स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने वाली नगर पंचायत के वासियों द्वारा अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष को अवगत कराने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत औरास जोकि आदर्श नगर पंचायत कही जाती है
जिसके मोहल्ला पसियाना में आज भी सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है और वही दूसरी ओर नालियों के क्षतिग्रस्त होने से जल निकास की व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है मोहल्ले वासियों द्वारा कई बार संबंधित जिम्मेदारों को अवगत कराने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। नगर पंचायत वासियों में शमशेर अली गुड्डी मीना अमर सिंह व चंद्र कली आदि ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मियों एवं जिम्मेदारों द्वारा केवल खानापूर्ति कर राशि निकालने का काम किया गया है।
