शुक्लागंज/ उन्नाव।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बालूघाट चौकी के अंतर्गत सीताराम कॉलोनी के एक मोहल्ले में चला खूनी खेल, किराएदार ने मकान मालिक को जमकर लाठी-डंडों से दुकान में घुसकर पीट दिया। जिसमें पिता-पुत्र दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक और किरायेदार के बीच हुए काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बेरहमी के साथ लाठी डंडे से वृंदावन पुत्र स्व रामचंद्र, आशुतोष पुत्र वृंदावन को दुकान के अंदर घुस कर बड़ी बेरहमी से मारा पीटा। मारपीट में दो गंभीर रूप से एक मामूली रूप से घायल हो गये है। वहीं आरोपी पक्ष से व्यक्ति एक घायल हुआ है।![]()

और पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडे के साथ वृंदावन की दुकान गणेश बरतन भंडार पर पहुंच गए । और पिता पुत्र की जमकर पिटाई करने लगे, इस दौरान आरोप है कि दबंग पक्ष असलहा धारदार हथियार से सोची समझी साजिश के तहत जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। और जमकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि मकान मालिक वृंदावन पुत्र स्व रामचंद्र और किरायेदार के पक्ष से जितेंद्र प्रवीण नवनीत कृष्ण आरोपी के जीजा व आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडे के साथ पहुंचे और पिटाई करने लगे। इस दौरान नवीन गंगा पुल के निकट तैनात पुलिसकर्मियों ने देखा और तुरंत मौके वारदात पर पहुंचे। आरोपी पक्ष पुलिस को आता देख भाग खड़े हुए। इधर पुलिस ने आरोपी पक्ष के 3 लोगों को पकड़ लिया है। अन्य की तलाश जारी है। वही घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए कानपुर हैलट रिफर कर दिया गया।
पूरा मामला-
वृंदावन पुत्र रामचंद्र ने अपने बगल वाली दुकान कुछ समय पहले खरीदी थी जिसका कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सीताराम कॉलोनी स्थित गणेश भजन भंडार के बगल वाली दुकान बालाजी बर्तन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में खूनी संघर्ष हो गया।