कानपुर-
एयरपोर्ट से सर्किट हाऊस पहुंचे राजू श्रीवास्तव, किसान मामले में ट्वीट को लेकर दिया बयान, रिहाना, मियां खलीफा के ट्वीट पर पलटवार, ग्रेटा के ट्वीट को लेकर भी पलटवार,तीनों हस्तियों को राजू ने थ्री इडियट बताया, ये खलीफागीरी यहां नहीं चलेगी
कानपुर-
राजू समर्थक 2 गुट आपस में भिड़े
पीआरओ गर्वित नारंग के साथ हाथापाई
सहायक अजीत श्रीवास्तव गुट ने की मारपीट
चकेरी एयरपोर्ट परिसर में हुई मारपीट
एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचे थे समर्थक
नेताओं और सुरक्षा कर्मियों ने किया बीच बचाव
लखनऊ-
लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास
3 महिलाएं और 2 पुरुषों ने किया आत्मदाह का प्रयास
वक्त रहते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग लगाने से पहले लोगो को रोका
पेट्रोल डाल कर करने जा रहे थे सामूहिक आत्मदाह
हरदोई निवासी परिवार करने जा रहा था आत्मदाह का प्रयास
माकानं पर विपक्षी द्वारा कब्जे को लेकर परेशान थे आत्मदाह करने वाले लोग
हज़रतगंज थाना क्षेत्र के लोकभवन के सामने की घटना ।
दिल्ली-
➡सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई कमेटी ने की बैठक
➡कृषि कानून के मामले में कमेटी ने बैठक की
➡9 राज्यों के संगठनों से कमेटी ने बैठक की
➡32 अलग-अलग संगठनो से चर्चा की गई
➡मंडी समिति, प्राइवेट मंडी समिति से चर्चा की
महोबा-
सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई कमेटी ने की बैठक, कृषि कानून के मामले में कमेटी ने बैठक की, 9 राज्यों के संगठनों से कमेटी ने बैठक की, 32 अलग-अलग संगठनो से चर्चा की गई, मंडी समिति, प्राइवेट मंडी समिति से चर्चा की।
महोबा-
बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर, शासन के निर्देश पर भी जूते वितरित नहीं किए, बेसिक शिक्षा विभाग ने वितरित नहीं किए जूते, छात्र-छात्राओं की दवा सेंनेट्री नेपकिन कूड़े में फेंका, कुलपहाड़ तहसील के जैतपुर विकासखंड का मामला।
फर्रुखाबाद-
करीब 12 पक्षियों के शव मिलने से हड़कंप, बाग में बड़ी संख्या में मृत पक्षी मिले, बगुले और कबूतर मृत मिलने से हड़कंप, फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर क्षेत्र का मामला।
अलीगढ़
अलीगढ़ महोत्सव का वीके सिंह ने किया शुभारंभ, राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने किया शुभारंभ, फीता काटकर-कबूतर उड़ाकर किया शुभारंभ, कृषि-औद्योगिक प्रदर्शनी का किया निरीक्षण, बीजेपी सांसद और विधायक भी मौजूद रहे।
कानपुर-
जुगल देवी स्कूल के प्रबंधक पर मुकदमा, प्रबंधक समेत 4 पर हत्या पर केस दर्ज, स्कूल के अंदर छात्र का मिला था शव, फांसी पर लटका मिला था छात्र का शव, परिजनों ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा, कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया मुकदमा, नवाबगंज थाने में दर्ज किया गया केस।