Radhe Shyam Pre Teaser Release See Prabhas Romantic look: राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित, फिल्म ‘राधे श्याम (Radhe Shyam)’ का पहला लुक और प्री-टीजर (Pre Teaser) आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैl इस फिल्म में प्रभास (Prabhas ) के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) मुख्य किरदार निभाती हुई देखी जाएंगीl बता दें कि राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित, फिल्म ‘राधे श्याम (Radhe Shyam)’ एक बहुभाषी रोमांटिक पीरियड-ड्रामा हैl फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा l
अपनी फिल्म ‘बाहुबली’ (Baahubali) के बाद मेगा स्टार बन चुके एक्टर प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे श्याम (Radhe Shyam)’ का प्री-टीजर आखिरकार आ ही गया है और इसी के साथ मेकर्स ने बताया दिया है कि वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पर फिल्म की पहली झलक दिखाने जा रहे हैंl 14 फरवरी को फिल्म का टीजर (Radhe Shyam Teaser) रिलीज होने जा रहा है l
Get ready for the biggest love announcement of the decade! ✨♥️
14th Feb, save the date! 💕 #RadheShyamPreTeaser ▶️ https://t.co/ALrESp2z7vStarring #Prabhas & @hegdepooja
Directed by @director_radhaa
Presented by @UVKrishnamRaju garu pic.twitter.com/TGyV5JVXLD— UV Creations (@UV_Creations) February 6, 2021
इस वीडियो में पहले प्रभास का टफ लुक दिखाया जाता है औऱ फिर वो ठंडी वादियों में बर्फ पड़ती सड़को पर लाल रंग के कोट में सड़क में घूमते दिख रहे हैं l इस दौरान उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है और वो काफी दह तक प्यार में हैं l सुपरस्टार प्रभास की ये फिल्म यूरोप में शूट की गई है l फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी हैं, जिसमें प्रभास के अपोजिट साउथ अदाकारा पूजा हेगड़े दिखाई दे रही हैं l