कानपुर देहात पुलिस को आज उस समय बड़ी कामियाबी हाथ लगी जब डीसीएम से हरियाणा से बिहार और झारखंड जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया. साथ ही 2 शराब माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही हैं वहीं भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद होने की सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुँचे और पुलिस टीम की सराहना की
जनपद कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान डीसीएम को रोक लिया। इसके बाद पुलिस डीसीएम की चेकिंग की तो इस में 310 पेटी शराब बरामद हुई पूछताछ में पता चला कि हरियाणा से बिहार और झारखंड राज्य ले जाई जा रही थी। शराब के साथ पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें से एक झारखंड का है और दूसरा हरियाणा का है पकड़े गए आरोपियों के नाम अकबर और रवि है पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई अवैध शराब लगभग 15 लाख रुपये की कीमत की है वहीं 15 लाख कीमत की 310 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की जानकारी मिलने पर जिले के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी भी अकबरपुर कोतवाली पहुचे और पुलिस टीम की सराहना की मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया शराब हरियाणा से लेकर बिहार और झारखंड सप्लाई कराने ले जाई जा रही थी जिसे अकबरपुर कोतवाल द्वारा पकड़ा गया। जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये होगी|