बिलासपुर। पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में हुई चोरी के संबंध में पतासाजी करते हुए युवक ने कबाड़ दुकान में काम करने वाले की पिटाई करते हुए सिर फोड़ दिया। मारपीट से घायल युवक ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज मामले की जांच कर रही है।
चिंगराजपार निवास दादू सतनामी बाबा कबाड़ी की दुकान में काम करता है। रविवार की सुबह 10 बजे वह अपना काम कर रहा था। इसी दौरान सूर्या चौक में रहने वाला लिल्ले बाबा कबाड़ी की दुकान में आया। इस दौरान युवक ने दादू को बुलाकर पड़ोस में रहने वाली ज्योति के मकान में चोरी होना बताया। साथ ही उसने चोरों का पता भी पूछा।
इस पर दादू ने चोरी की घटना के संबंध में जानकारी होने से इंकार कर दिया। साथ ही चोरों के संबंध में जानकारी नहीं होना बताया। चोरों का पता नहीं बताने पर युवक ने दादू से मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया। मारपीट से घायल दादू ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।
विवाद में बीच-बचाव करने पर युवक की पिटाई
चाचा से विवाद कर रहे रिश्तेदारों को समझाइश देना युवक को महंगा पड़ गया। नाराज रिश्तेदारों ने उस पर हमला कर दिया। आहत युवक की शिकायत पर कोनी पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कोनी थाना क्षेत्र के पौंसरा निवासी सोनू रजक सेफर स्कूल में ड्राइवर हैं।
शनिवार की दोपहर वे अपने गांव गए थे। इस दौरान उनके मकान के सामने उनके चाचा शिवचरण रजक से रिश्तेदार दुर्गेश रजक, सीवन रजक, अजय और संजय गाली-गलौज कर रहे थे। इस पर सोनू बीच-बचाव करने लगे। इससे नाराज होकर चारों ने मिलकर सोनू की पिटाई शुरू कर दी।