रिहाना ने Topless होकर पहना गणपति पेंडेंट, करोड़ो हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भी किया आहत
रिहाना ने हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले करोड़ों लोगों को भड़का दिया। उन्होंने अपनी एक टॉपलेस फोटो को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस टॉपलेस फोटो में उन्होंने भगवान गणेश का नेकलेस पहना हुआ है। रिहाना ने पिंक नाइट शॉर्ट्स पहना हुआ है । उन्होंने डायमंड का ब्रेसलेट, नेकपीस और बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहना हुआ है। ट्विटर यूजर्स ने उनके नेकलैस में लगे गणपति पेंडेंट को भी नोटिस किया। गणपति पेंडेंट में डायमंड भी जड़ा हुआ है । टॉपलेस बॉडी पर गणेश पेंडेंट देखकर हिंदू धर्म में विश्वास करने वाले लोग उनपर रिहाना की आलोचना कर रहे हैं।
when @PopcaanMusic said “me nuh wan ya wear no lingerie tonight fa me girl” @SavageXFenty pic.twitter.com/bnrtCZT7FB
— Rihanna (@rihanna) February 15, 2021
रिहाना ने हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले करोड़ों लोगों को भड़का दिया। उन्होंने अपनी एक टॉपलेस फोटो को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस टॉपलेस फोटो में उन्होंने भगवान गणेश का नेकलेस पहना हुआ है।
रिहाना ने पिंक नाइट शॉर्ट्स पहना हुआ है । उन्होंने डायमंड का ब्रेसलेट, नेकपीस और बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहना हुआ है। ट्विटर यूजर्स ने उनके नेकलैस में लगे गणपति पेंडेंट को भी नोटिस किया। गणपति पेंडेंट में डायमंड भी जड़ा हुआ है । टॉपलेस बॉडी पर गणेश पेंडेंट देखकर हिंदू धर्म में विश्वास करने वाले लोग उनपर रिहाना की आलोचना कर रहे हैं।
इसके बाद देश में कई सेलेब्स ने रिहाना का विरोध किया और भारत के आंतरिक मामले पर न बोलने की नसीहत दी। अभी ये मामल शांत भी नहीं हुआ था कि रिहाना ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है ।
इसके बाद देश में कई सेलेब्स ने रिहाना का विरोध किया और भारत के आंतरिक मामले पर न बोलने की नसीहत दी। अभी ये मामल शांत भी नहीं हुआ था कि रिहाना ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है ।
देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर हाल ही में अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट को स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, अली फजल समेत कई सेलेब्स ने रिट्वीट किया। लेकिन कंगना रनौत ने रिहाना के इस ट्वीट पर रिप्लाई किया और उन्हें रिहाना को बताया कि किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तानियों को सपोर्ट कर रही हैं. इतना ही नहीं कंगना ने रिहाना को मूर्ख तक कह दिया था।