शासकीय महाविद्यालय हसौद में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा जी और जिला संघटक प्रो बी के पटेल जी के मार्गदरसन में समय समय पर विभिन्न आयोजन होता रहा है इसी कड़ी में बसंत पंचमी का आयोजन हमारे महाविद्यालय में हुआ,सर्व प्रथम माँ सरस्वती के पूजा अर्चना और हमारे महापुरुषों के चल चित्रो पर माल्यार्पण किया गया,इसी कड़ी में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सरिता पांडेय के द्वारा बसंत ऋतु के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और विभिन्न काव्य पंक्तियों के माध्यम से आज के दिन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया ।इसके पश्चात प्रो असीम वाजपेयी के द्वारा बच्चो को जीवन मे ज्ञान के और शिक्षा के महत्व को बताकर इस दिन की प्रासंगिकता को यथास्थान दिया गया ,इसी तारतम्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो अजय कुमार बघेल ने भी इस दिन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि बसंत पंचमी क्यो मानते है और प्रकृति अपने आपको किस तरह से संतुलित रखती है।उद्बोधन सत्र के पश्चात प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें सर्वप्रथम बी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले 32 छात्र छात्राओं का स्वागत कर प्रमाण पत्र वितरण किया गया इसके बाद सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले 8 छात्र छात्राओ को प्रमाण पत्र बांटा गया।अंत मे कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया और इस तरह बसंत पंचमी का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।