और पढ़ें
यूपी में कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में बुधवार को दिल को झकझोक देने वाली घटना सामने आई है। यहां गुस्साए पिता ने 8 वर्षीय पुत्री पर खौलता दूध फेंक दिया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में मासूम को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर की है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिता जितेंद्र को हिरासत में ले लिया है।