कानपुर, सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में वैसे ही तमाम अव्यवस्थाओं के चलते पढ़ाई नहीं कराई जाती है। अब बुधवार को तो छात्रों से पढ़ाई की जगह गुरु जी ने पल्लेदारी करवा ली। दरअसल, गोविंद नगर स्थित चाचा नेहरू इंटर कॉलेज में गोरखपुर मंडल की कॉपियां संरक्षित करके रखवाई गई थीं। उन्हें लेने के लिए सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज त्रिवेदी पहुंचे। जिस ट्रक में कॉपियां ले जानी थीं, वह स्कूल के बाहर खड़ा था। उसी ट्रक में छात्रों से कॉपियों की बोरियां रखवाई गईं। इसके बाद इस पूरी गतिविधि का वीडियो वायरल हो गया।
प्रधानाचार्य ने रखी ये बात
वीडियो की सत्यता जानने के लिए जब चाचा नेहरु इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.अन्वेष सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय में कॉपियां संरक्षित रखवाई गई थीं। बच्चों से बोरियां उठवाई गईं, या नहीं इसे लेकर बताया कि इस काम का पूरा जिम्मा बोर्ड से मनोज त्रिवेदी को सौंपा गया था। वहीं जब सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज त्रिवेदी से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया। बोले कॉपियां लेने गए थे, पर छात्रों से बोरियां नहीं उठवाई गईं।
छात्रों से कॉपियों की बोरियां उठवाने को लेकर एक वीडियो मिला है। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है, कि छात्र बोरी उठाकर उसे ट्रक में लाद रहे हैं। वीडियो के आधार पर इस मामले की जांच कराई जाएगी। – एके गुप्ता, संयुक्त शिक्षा निदेशक