उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घास काटने गई तीन बच्ची बेहोशी की अवस्था मे खेत मे पाई गई
उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घास काटने गई तीन बच्ची बेहोशी की अवस्था मे खेत मे पाई गई। जिन्हें खोजने निकले परिजनों द्वारा मरणासन्न अवस्था मे स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक कि गम्भीर अवस्था देखते हुय जिला अस्पताल रिफर किया। जहाँ पर हालत ज्यादा नाजुक देखते हुय डॉक्टरों ने उसे कानपुर रिफर कर दिया । घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दलबल के साथ मौके पर पहुचे। खोजी कुत्ते की टीम भी पहुची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जिला अस्पताल में जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी,सहित अन्य पुलिस के अधिकारी पहुचे।
जानकारी के अनुसार यह तीनो बच्चियां बबुरा नाला के पास सूर्य बली के खेत में पशुओं के लिए हरा चारा लेने गई थीl
दिन के ढलते शाम समय जब तीनों लड़कियां घर वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता होने लगी जिस पर परिजन लड़कियों को खोजने लगे l परिजनों को सूर्य बली के खेत में तीनों लड़कियां किसी कपड़े से बंधी पड़ी मिली। बेहोशी की अवस्था में बच्चियों को परिजनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा लाये जहां पर डॉक्टरों ने कोमल व काजल को मृतक घोषित कर दिया वही रोशनी गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहाँ गम्भीर स्थिति देखते हुय डॉक्टरों ने कानपुर रिफर कर दिया। घटना की सूचना जिला अस्पताल में जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी,सहित अन्य पुलिस के अधिकारी पहुचे।वही खोजी कुत्ते की टीम घटना स्थल पर भेजी गई। घटनास्थल से लेकर बबुरा गांव में पुलिस टीम तैनात कर दी गई है घटना के संबंध में स्थानीय लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है वही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की स्थिति में हैं।पुलिस मामले की जांच कर रही है।