दुर्ग- उड़ान एक मंजिल संस्था को तीन वर्ष पूरे होने स्थापना दिवस म स्थापना दिवस नाया गया और साथ ही बंसत पंचमी का आयोजन भी किया गया। संस्था की अध्यक्ष अंजू साहू ने बताया जिस तरह आज हमारी संस्था कार्य कर रही है
वह महिला सशक्तिकरण, परक्षिण या रोजगार को लेकर चहु ओर काम कर रही है, साथ ही महिला क्रिकेट का आयोजन कर एक इतिहास बनाया है ये हमारी महिला शक्ति की ही देन है ।बसंत पंचमी पर्व होने पर जरूरत मंद बच्चों को कापी पैन बांटे गए और ही 50 से अधिक आयुर्वेद वृक्ष को वितरण भी किया । विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और खेल भी रखा। फुलों का श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें भाव्या और सविता विजेता रही । द्वितीय विजेता लक्ष्मी साहू और अरुणा जैन। खेल में विजेता रही प्रथम ज्योति किरण सोनी द्वितीय संध्या शर्मा तृतीय अनामिका तिवारी रही। उड़ान के सभी सदस्यों द्वारा कैक काटकर सभी को बधाई दी गई। प्रभारानी साहू द्वारा खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया अनुराधा, सुशीला, रत्ना, प्रतिभा भद्रा, माधुरी साहू,मधुस्मिता ,साईं एरोबिक के संतोष काले हुडको के पार्षद दिनेश यादव जी का भी सहयोग रहा ।