जनपद के वरिष्ठ सपा नेता अरुण पटेल ने गायब युवती का शव नहर में मिलने के बाद घर जाकर शोक सवेंदना की व्यक्त
परिजनों से बातचीत करके आगे मदद करने और हरसम्भव मदद दिलवाने के दिया भरोसा
उन्नाव/भगवंतनगर
जनपद के वरिष्ठ सपा नेता अरुण पटेल ने भगवंत नगर विधानसभा के बिहार थाना क्षेत्र के गांव ताजकपुर मजरे कलानी गांव में गायब युवती का शव नहर में मिलने के बाद घर जाकर शोक सवेंदना व्यक्त की और हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा भी दिया। वरिष्ठ सपा नेता अरुण पटेल से परिवारी जनों ने बताया कि उनके साथ पुलिस वालों ने जमकर बर्बरता की । दिनाँक 12 फरवरी को गायब युुुुुवती का शव 17 फरवरी को नहर में तैरता हुआ मिला। परिजनों ने वरिष्ठ सपा नेता अरुण पटेल को बताया की उनके लाख प्रयास के बावजूद भी पुलिस वालों ने रिपोर्ट न लिख कर के शव का पोस्टमार्टम कर के दाह संस्कार करने का पूर्ण प्रयास किया । जिंसकी सूचना मिलते ही जनपद के वरिष्ठ सपा नेता अरुण पटेल मौके पर पहुँचे और शव का अंतिम संस्कार करने से रोका और परिजनों के साथ वापस शव को गांव ले आए और गांव में मौजूद दरोगा और थाना पर प्रभारी से उक्क्त प्रकरण में बातचीत की ।
जब प्रशासन ने पूर्ण रूप से लिखित आश्वासन दिया कि इनकी एफआईआर लिखी जाएगी और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय पूर्ण कार्यवाही की जाएगी तब परिजन संतुष्ट हुए । जिसके बाद
जनपद के वरिष्ठ सपा नेता अरुण पटेल ने जल्द से जल्द मामले की खुलासे के साथ निष्पक्ष कार्यवाही करने की भी बात पुलिस के जिम्मेदार आलाअधिकारियों से की। जनपद के वरिष्ठ सपा नेता अरुण पटेल ने परिजनों से बातचीत करके आगे मदद करने और हरसम्भव मदद दिलवाने का भरोसा दिया।