तमकुही, कुशीनगर। सीएचसी तमकुही पर कोरोना टीका लगने के बाद एडीओ पंचायत तमकुही शिवशंकर पांडेय के चेहरे पर खुशी झलक रही थी और उन्होंने इसे गौरवशाली पल मानते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग अब मुकाम की ओर बढ़ रही है। टीकाकरण के रूप में इस जानलेवा वायरस पर अंतिम प्रहार की शुरुआत हो गई है। ऐसे में इस अभियान का हिस्सा बनना ही उत्सुकता का विषय था। इससे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई और अब कोरोना का भय भी खत्म हो गया है। स्वदेशी वैक्सीन सबसे ज्यादा कारगर और सुरक्षित है। हमने मिलकर कोरोना को हराने की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है। पिछले दस माह से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग अब अपने मुकाम की ओर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया ‘देश जीतेगा-कोरोना हारेगा’ का नारा अब चरितार्थ होता दिखा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन भी सामान्य टीके की तरह है। वैसा ही ठीक किसी बच्चे को सुई लगने जैसा। टीका लगने के बाद स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अब पहले से भी अधिक ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। टीका लगने से एक नई ऊर्जा मिली है और कोरोना के खिलाफ अब और अधिक शक्ति के साथ काम करूंगा।