अलीगढ़, अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौमुहां के निकट बाइक सवार मां बेटे को सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल हुए मां बेटे को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेज दिया। जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक व उसमें अन्य बैठे लोग हादसा होने के बाद गाड़ी को मौके पर छोड़ भाग खड़े हुए। महिला की मौत से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
ऐसे हुआ हादसा
गांव नरोना आकापुर निवासी मुन्नी देवी (55) पत्नी उमराव सिंह गुरुवार को अपने तीसरे नंबर के सबसे छोटे बेटे नीरज की बाइक से जवां क्षेत्र के गांव कनोरा निवासी अपनी बीमार पुत्री को देखने के लिए जा रही थी। उसी दौरान गांव चौमुहां के निकट अतरौली की ओर से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मां बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेते हुए घायल मां बेटे को मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेज दिया। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वही घायल बेटे नीरज की भी हालत गंभीर बनी हुई है।