और पढ़ें
गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर।खाकी का जिक्र होते ही मन में भय का भाव पैदा करने वाली पुलिस की तस्वीर उभरती है। मगर कई ऐसे पुलिस वाले भी हैं, जिनके काम इस मायने को बदल रहे हैं। कोतवाली पडरौना के इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह की इंसानियत ने एक बुजुर्ग महिला की भूख मिटा दी। शहर के व्यस्त इलाके में सड़क पर महिला रो रहीं थीं। उधर से गुजरे तो तमाम लोग,मगर किसी को महिला की दशा पर तरस नहीं आई।
सहायता करने को झमेला समझकर लोग निकलते गए। कोतवाल भी चाहते तो यह कर सकते थे लेकिन उन्होंने इंसानियत दिखाई.बुजुर्ग को खाना खिलाया।कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने कहा बुजुर्गों की मदद करने से सुकून मिलता है।