और पढ़ें
पडरौना,कुशीनगर। जिले के समऊर बाजार चौकि पुलिस ने रोते मिलेे 12 वषिय किसोर को उसके घर वालो के हवाले कर दिया । चौकि प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहार के सुकरौली गांव 12 वषिय सुंदर सिंह पुत्र धमेन्द्र सिंह थाना कटेया गोपालगंज बिहार के रहने वाले किसोर जो अपने घर से भुलकर चौकी क्षेत्र के कोटवा टीकमपार अनिल सिंह के भट्रठा पर रो रहा था।
पुलिस ने किसोर पहले खाना खिलाया। इसके बाद किसोर से घर का पता पुछ उसके घर वालो को बुलाकर सौंप दिया।