हरदोई – जिले के पाली थाना क्षेत्र के दरियापुर बलभद्र में चाट पकौड़ी के रुपये मांगने पर दबंगो ने दुकानदार को लाठी डंडों से धुन दिया। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आपको बताते चले कि मंगलवार को पाली थाना क्षेत्र के दरियापुर बलभद्र निवासी निर्मल कुमार पुत्र राजकुमार ने पाली थाने दी तहरीर में बताया कि वह चाट पकौड़ी की ठेली गांव में लगाता है।
मंगलवार को दोपहर करीब चार बजे गुड्डू पुत्र गिरेंद्र पाल व धर्मेंद्र पुत्र धनीराम निवासी दरियापुर बलभद्र मेरे पास आये और चाट पकौड़ी ली, जब रुपये मांगे तो उक्त दबंग मुझे मारने पीटने लगे जिससे मेरे काफी चोट आई है। वही इस संबंध में जब पाली थानाध्यक्ष से बाद की तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।