नई दिल्ली: पामेला गोस्वामी ड्रग मामले में आज बीजेपी नेता राकेश सिंह की कोर्ट में पेशी है। राकेश सिंह को कल कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राकेश सिंह के घर पर 3 घंटे तक तलाशी अभियान चला। वहीं पामेला गोस्वामी ने खुद को फंसाने का आरोप लगाया है।
इससे पहले पुलिस ने पूछताछ के लिए राकेश सिंह को नोटिस जारी किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे। कोकीन केस में बीजेपी नेता राकेश सिंह समेत उनके 2 बेटों और 2 नौकरों को भी गिरफ्तार किया गया है।
TMC कार्यकर्ता आपस में भिड़े
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में TMC कार्यकर्ता आपस में भिड़ ग्ए। तृणमूल के दो गुटों में मारपीट के बाद फायरिंग हुई और दोनों गुटों की तरफ से देसी बम फेंके गए। सौभिक दोलाइ नामक एक टीएमसी समर्थक को मामले में गोली लगी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने टीएमसी समर्थकों पर फायरिंग करते हुए बम फेका था। बमबाजी और फायरिंग के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस से मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
हुगली के डनलप मैदान में ममता की रैली
पश्चिम बंगाल के हुगली के डनलप मैदान में सीएम ममता बनर्जी की आज रैली है। इसी मैदान 48 घंटे पहले पीएम ने की रैली थी। रैली स्थल को टीएमसी ने गंगाजल और गोबर से पवित्र किया है। सूत्रों से खबर आ रही है कि ममता की रैली में भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी TMC में शामिल हो सकते हैं। वहीं मनोज तिवारी के साथ-साथ कांग्रेस और बीजेपी के कुछ सदस्यों के TMC में शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है।
चुनाव आयोग ने बुलाई बैठक
पांच राज्यों में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है। 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। बताया गया है इस बैठक में पांचों राज्यों के चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।