संचालित पाइप पेयजल परियोजना की देखरेख, रख-रखाव एवं प्रभावित गुणवत्ता का प्राक्कलन करने हेतु ब्लाक स्तर पर समितियों के गठन के दिये निर्देश
हरदोई जिले में भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक विगत 22 फरवरी 2021 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम अरविन्द कुमार त्रिपाठी को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की संचालित पाइप पेयजल परियोजना की देखरेख, रख-रखाव एवं प्रभावित गुणवत्ता का प्राक्कलन करने हेतु ब्लाक स्तर पर समितियों का गठन करायें और पाइप पेयजल परियोजनाओं का समुचित संचालन करायें। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत तैयार की गयी 400 ग्रामों की सूची को उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए आवश्यक भूमि का चिन्हांकन कराते हुए सूची का अनुमोदन करायें।बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि उ0प्र0 जल निगम द्वारा निर्मित कराई गयी 20 पाईप पेयजल योजनाओं के कुल स्वीकृत 21782 नग पेयजल गृह संयोजन के सापेक्ष खण्ड द्वारा 12998 क्रियाशील पेयजल गृह संयोजना पूर्ण करा लिया गया हैं और ग्रामीण जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन में सहयोग एवं सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सहयोगी संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओ को प्रचार प्रसार एवं इनके कार्य हेतु गतिविधियों का निर्धारण किया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, जिला कृषि अधिकारी उमेश शाहू, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।