हरदोई। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और निरीक्षण में साफ-सफाई ठीक न होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगायी तथा महिला चिकित्सालय सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिये तथा महिला चिकित्सालय के प्रागंण में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेन्टर के निरीक्षण में साफ-सफाई एवं अभिलेखें के रख-रखाव पर संतोष व्यक्त करते हुए निस्तारित प्रकरणों में फालोअप करने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त उन्होने इंग्लिस प्राथमिक विद्यालय नयागांव मुबारकपुर का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में साफ व्यवस्था रखने एवं बच्चों की इग्लिस स्पीकिंग अच्छी करने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिये तथा प्राथमिक विद्यालय कोढ़़वा में सफाई व्यवस्था ठीक रखने एवं पोषण वाटिका बनाने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिये और 02 शिक्षिकाओ की अनुपस्थित पर फटकार भी लगायी। ग्राम पंचायत कोढ़वा में चिकन एवं कढ़ाई करने वाली महिलाओं से उन्होंने मुलाकात की और उन्हें समूह में सम्मिलित कराने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी संजीव श्रीवास्तव तथा उपाध्यक्ष के पीआरओ मनोज कुमार, संरक्षण अधिकारी शैलेंद्र पाठक, महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पांडेय व महिला पुलिसकर्मियों के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।